जवा: जवा के देउखर में नाली निर्माण न होने से रास्ते में कीचड़, ग्रामीण परेशान
रीवा जिले के जवा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत देउखर में नाली निर्माण न होने के कारण रास्ते में कीचड़ रहता है जिसको लेकर ग्रामीण परेशान है आज दिनांक 6 नवंबर 2025 के रात्रि तकरीबन 8:00 बजे ग्रामीणों ने बैठक की है एवं संबंधित अधिकारी को इस समस्या के बारे में अवगत कराया है साथी अगर निर्माण नहीं होगा तो ग्रामीण द्वारा अल्टीमेटम भी दिया गया है