द्वारका: तिहाड़ जेल: जज विक्रम नाथ ने लीगल एड सुविधा का जायजा लिया
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कैदियों को मिलने वाले लीगल एड सुविधा का जायजा लेने के लिए और कैदियों से मुलाकात करके सीधी बातचीत करने के लिए जज विक्रम नाथ जेल परिसर में पहुंचे। उनके साथ जेल के अधिकारी और NALSA के पदाधिकारी भी मौजूद थे। जेल के प्रवक्ता ने बताया कि जज ने जेल परिसर में बने केंद्र पर गुरुवार शाम को विजिट किया था