सरिता विहार: #BMW दिल्ली कैंट हादसे के आरोपी को ईस्ट आफ कैलाश स्थित जज के घर पर किया गया पेश, 2 दिन का न्यायिक हिरासत में भेजा गया
दिल्ली कैंट में हुए हादसे के बाद आरोपी को ईस्ट ऑफ़ कैलाश स्थित जज के घर पर किया गया पेश दिल्ली के कैंट इलाके में हुए दर्दनाक BMW हादसे में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने आरोपी गगनप्रीत कौर को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि गगनप्रीत से अब आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.