बेहट: बेहट पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मंगलवार को थाना बेहट पुलिस ने खिड़का व मानउपुर से आबकारी अधिनियम सहित अन्य मामलो मे वांछित दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है l अभियुक्तों के नाम पुलिस ने राजीव पुत्र जयपाल व राकेश पुत्र बलजीत बताये हैँ l अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया है l