केशकाल: केशकाल पुलिस ने घर से भटकी छोटी लड़की को परिजनों से मिलाया, मां अपनी बेटी को देख कर खुश हुईं, पुलिस को कहा धन्यवाद
शुक्रवार को ग्राम सुरडोंगर के पास 11 साल का बालिका सुबह करीबन 06 बजे भटकती दिखी, केशकाल नगर पंचायत अध्यक्ष बिहारीलाल शोरी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस ने देर न करते हुए तत्काल बच्ची के पास पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ किए।बालिका ग्राम गौरगांव की होने की जानकारी मिलने पर पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी से उसे उसकी मां को सुपुर्द किया गया।