बारा: बिजली कटौती की समस्याओं की शिकायत पर विधायक बारा ने पावर हाउस शंकरगढ़ पहुंचकर अधिकारियों को सुधारने के दिए निर्देश
Bara, Allahabad | Sep 15, 2025 बिजली कटौती की भारी समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सके, इसके लिए आज सोमवार दोपहर समय लगभग 02:30 के आसपास विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शंकरगढ़ पावरहाउस पहुंच करके एसडीओ को जल्द से जल्द समस्याओं को ठीक करने के लिए दिए निर्देश।जिससे क्षेत्र में पर्याप्त बिजली मिल सके।