पिपरिया: पिपरिया आंचल में राजस्व महा अभियान: 70% आवेदन पोर्टल पर अपलोड
पिपरिया अंचल में राजस्व महा अभियान के तहत प्राप्त आवेदन में से 70 प्रतिशत आवेदन एवं उनमें संलग्न दस्तावेजों को राजस्व महा अभियान के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. गुरुवार अपराह्न 6 बजे राजस्व अधिकारी जैनुल आवेदीन ने बताया कि यहां कुल 1980 आवेदन प्राप्त किया गया था. जिनमें से 1388 आवेदन को राजस्व महा अभियान पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया.