सरवाड़: सरवाड़ सहित क्षेत्र में गुर्जर समाज ने सदियों पुरानी परंपरा निभाई, पितरों का किया तर्पण
Sarwar, Ajmer | Oct 21, 2025 सरवाड: सरवाड़ सहित क्षेत्र के सभी गांवों में गुर्जर समाज वर्षों से चली आ रही अपनी अनूठी परंपरा का निर्वहन किया। इस परंपरा के तहत दीपावली पर लक्ष्मी पूजन से पहले गुर्जर समाज ने एक निश्चित स्थान तालाब के किनारे पर पहुंचकर छांट (जल) भरकर अपने पितरों का तर्पण किया। वहीं अन्य समाज के लोग श्राद्ध पक्ष में ही अपने पितरों का तर्पण करते हैं। इस दौरान समाज अनेक लोग मौ