जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट शाजापुर में आज प्राथमिक स्तर का जिला स्तरीय शैक्षिक संवाद का उन्मुखीकरण डाइट प्राचार्य श्रीमती अनिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया ।जिसमें पूरे जिले के सहजकर्ता उपस्थित थे।इसमें प्राचार्य श्रीवास्तव ने आज के शैक्षिक संवाद उन्मुखीकरण के विषय कक्षा1से5मे जोडघटाव शाब्दिक/इबारती प्रश्नो परकार्य मार्गदर्शन दिया।