ठीकरी के इन्दौर बायपास चौराहे पर NHAI ने रंबल स्ट्रीप बनाने का कार्य शुरू कर दिया है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है। दरअसल यह चौराहा ठीकरी नगर का एक प्रमुख स्थान है, जहां से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। स्थानीय लोगों की मांग पर प्रशासन ने यहां गति अवरोधक बनाने का निर्णय लिया था। वहीं रंबल स्ट्रिप स्पीड ब्रेकर बनने से दुर्घटनाओं में रोक लगेगी।