अलीपुर: Outer District स्पेशल स्टाफ की बड़ी कार्रवाई, 6,650 क्वार्टर अवैध शराब बरामद, सप्लाई चेन का भंडाफोड़
Outer District की Special Staff की बड़ी कार्रवाई, 6,650 क्वार्टर अवैध शराब बरामद – सप्लाई चेन का भंडाफोड़ दिल्ली के Outer District की Special Staff ने अवैध शराब सप्लाई करने वाले एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। टीम ने एक आरोपी को उस वक्त धर दबोचा, जब वह बोलेरो पिकअप से शराब के कार्टन उतारकर स्कूटी पर लोड कर रहा था। छापेमारी में 6,650 क्वार्टर