सिमरिया: जबड़ा नो एंट्री के पास सड़क दुर्घटना में युवक घायल, इलाज के दौरान मौत
सिमरिया थाना क्षेत्र के बागरा बालूमाथ मुख्य पथ पर स्थित जबड़ा नो एंट्री के समीप एक बाइक सवार युवक ने तेज गति से सड़क पर खड़े वाहन में टक्कर मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान बगरा पंचायत के गोठाई ग्राम निवासी फूलचंद भुइंया पिता ललित भुइंया के रूप मे की गई । घटना अए बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे सिमरिया रेफरल अस्पताल इलाज