नौगढ़: चिरवाटाड़ में बनवासी बस्ती में आग लगने से झोपड़ी जली, चकिया विधायक ने हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
नौगढ़ थाना क्षेत्र के चिरवाटाड़ में बनवासी बस्ती में आगे लगने से झोपड़ी नष्ट हो गई। वही इस आग लगी की घटना में झोपडी में रखे आवश्यक सामान जल कर नष्ट हो गया। मामले की जानकारी होने के बाद आज सोमवार दोपहर 12 बजे पहुंचे चकिया विधायक कैलाश खरवार मौके पर पहुंच तथा उक्त मामले में पीड़ित को हर सम्भव मदद का भरोषा दिलाया। वही झोपड़ी जलने से पीड़ित काफी परेशान है।