पिंडवाड़ा: कोजरा चौराहे के पास अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर और इको गाड़ी व बाइक में हुई टक्कर, हादसे में पांच लोग घायल
कोजरा चौराहे के पास अवैध बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर, एक गाड़ी व बाइक में टक्करहो गई, हादसे में बाइक पर सवार देवला निवासी इंदिरा पत्नी मीठालाल, पिता राम पुत्र मीठालाल, ईको गाड़ी में सवार सिरोही के वार्ड निवासी सोमाराम, पालड़ी एम निवासी गणेश अन्य एक व्यक्ति घायल हो गया