केसली: नेशनल हाईवे 44 पर ट्रक की टक्कर से कार खाई में गिरी, कोई जनहानि नहीं
Kesli, Sagar | Oct 24, 2025 नेशनल हाइवे 44 फोरलेन घुघरी तिराहे पर एक कार ट्रक की टक्कर से गहरी खाई में जा गिरी। कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं जबकि कार गहरी खाई में गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई है।कार नगर के एक मिष्ठान संचालक की बताई जा रही है, जिसमें वह कांसखेड़ा स्थित मिष्ठान कारखाने जा रहे थे, जिसमें उनका बेटा सवार था लेकिन उसे कोई चोट नहीं पहुंची है।