पतरातू: रसड़ा स्थित शिव शक्ति मंदिर के पास बलेनो कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल
लबगा पंचायत के ग्राम रसदा स्थित शिव शक्ति मंदिर के समीप न्यू मार्केट से लबगा की ओर जा रही बलेनो कार ने लबगा से रसदा की ओर आ रहे बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक की धज्जियाँ उड़ गई। वहीं बलेनो कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्षियों ने बताया कि ग्राम रसदा निवासी छून्नू साव का ब