कटनी नगर: झिंझरी के दद्दा धाम में 9 से 13 नवंबर तक धर्ममय आयोजन, देश के विख्यात संत होंगे शामिल
झिंझरी स्थित दद्दा धाम में9 से 13नवंबर धर्ममय आयोजन में देश भर के संतो का समागम होगा।पूज्य गुरु देव दद्दाजी और जिज्जी माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश भर के विख्यात संतो के प्रवचन होंगे। मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष पूर्व मंत्री और विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा इस आयोजन को भव्यता प्रदान की जा रही है उन्होंने आज शनिवार शाम5:20मिनट पर जानकारी दी