परसिया: परासिया: महालक्ष्मी पूजन के लिए हाथियों की प्रतिमाओं से बाजार पटा, सुख-समृद्धि के लिए हाथी पर सवार महालक्ष्मी का पूजन
रविवार को क्षेत्र में महालक्ष्मी का पूजन किया गया। महालक्ष्मी पूजन के लिए बाजार हाथी की प्रतिमाआंे से पट गया। तरह तरह के हाथियों की प्रतिमाएं बाजार में बिकने आई। शाम को हाथी पर सवार देवी महालक्ष्मी की प्रतिमा का पूजन किया गया। सोमवार को इन प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।बाजार में रंग बिरंगे हाथी बिकने आए। परंपरागत रूप से मिट्टी के हाथी भी बनाकर पूजन किया ।