सोरांव: बर्जी घोसडा गांव के समीप हुई दुर्घटना में मृतकों का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा, किया गया अंतिम संस्कार
इलाके के बर्जी (घोसडा) गांव समीप ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसमें राम मिस्त्री अमृत लाल व मजदूर विनोद कुमार की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि पति रमेश कुमार व पत्नी मनीता देवी घायल हो गए थे। मृतकों का शव पोस्टमार्टम से घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। वहीं सोमवार को मृतकों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।