रविवार की शाम 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटराड़ी में बाइक पर पहुंचे 2 अज्ञात लोगों द्वारा खुद का पुलिसकर्मी बताकर ग्रामीण जयप्रकाश सिंह से 25 हजार की ठगी की वारदात प्रकाश में आई है। ग्रामीण ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर पुलिस जैसी वर्दी पहने हुए थे, जिन्होंने एक घंटे के भीतर नकदी लौटाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया।