कुरूद: छत से धान के कट्टों की चोरी के आरोप में चार लोग पकड़े गए, जिनमें तीन नाबालिग शामिल हैं, एक फरार
छत में रखे धान के कट्टों की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि मामले में एक फरार बताया जा रहा है आपको बता दें कि गुरुवार शाम 5 बजे भखारा पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि भखारा निवासी किसान संतोष साहू के धान के कट्टे चोरी हो गए थे जो कि घर की छत में रखे थे जिन्हे कोई अज्ञात चोरी कर ले गया था