मोहनिया: पानापुर में ठंड में बढ़ी चोरी की घटनाएं, घर में बंधे दो मवेशी चोरी, पीड़ित ने थाने में लगभग ढाई लाख मूल्य का आवेदन दिया
Mohania, Kaimur | Dec 15, 2025 मोहनिया थाना क्षेत्र के पानापुर में रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि घर में बंधे हुए दो मवेशी(भैंस)की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली,जिस मामले में पीड़ित राम दहिन यादव ने सोमवार की सुबह 10:30AM बजे मोहनिया थाना में चोरी के मामले में आवेदन दिया है।मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने फोन पर कहा कोई आवेदन की जानकारी नहीं है पता करवाते हैं अगर आवेदन आया है तो जांच होगी।