करौली: नादौती पुलिस ने जीतकीपुर से एक शख्स को अवैध हथकड कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार, 9.5 लीटर शराब जप्त
नादौती थाना पुलिस ने अवैध हथकड़ी कच्ची देसी शराब सहित एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया।थानाधिकारी ओमेंद्र सिंह ने रविवार शाम 6:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देशन में टीम गठित की गई।जिसमें राजू धाकड सउनि. मय जाप्ता द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी राकेश पुत्र नारायण बागरिया निवासी बेस रेनी जिला अलवर को जीतकीपुर से गिरफ्तार किया गया।आरोपी से अवैध शराब जप्त की है।