बेलदौर: रोहियामा गांव में पेड़ काटने के विवाद में दबंगों ने दंपति को पीटा, बेलदौर पीएचसी में इलाज जारी
बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहियामा गांव में बुधवार को पेड़ काटने के विवाद को लेकर दबंगों ने दंपति को पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया है। घायल दंपति को इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक रोहियामा निवासी मायाराम ने बताया कि उसके जमीन में एक पेड़ है।