सरमथुरा: टाइगर रिजर्व में ड्रोन से बाघों की निगरानी, डीएफओ ने कहा- ग्रामीणों की सहमति से ही होगा विस्थापन
धौलपुर टाइगर अभ्यारण्य में वनविभाग ने वन्यजीवों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अभ्यारण्य में ड्रोन से निगरानी करने सहित ट्रेकरों को नियमित जंगल में ट्रेकिंग व कैमरों की पड़ताल करने के लिए पाबंद किया है। को वन्यजीव अभ्यारण्य डीएफओ डॉ आशीष व्यास ने करौली-धौलपुर टाइगर अभ्यारण्य के गिरौनिया, खुशहालपुर व दमोह के नाले में टाइगर ट्रेकर व वनविभाग के कार्मिकों के साथ