राजनगर थाना पुलिस ने रखैलपुरवा से 19 पेटी अवैध शराब को जब्त की हैं मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात्रि यह कार्यवाही की थाना पुलिस ने रखैलपुरवा में घर के सामने से 19 पेटी 171 लीटर कीमत 120000 से अधिक कीमती शराब जब्त की हैं राजनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है पुलिस पीआरओ ने 18 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे प्रेस नोट जारी करके जानकारी दी !