दावथ: बभनौल गांव से पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
Dawath, Rohtas | Sep 18, 2025 दावथ पुलिस ने बभनौल गांव से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। गुरुवार को 04 बजे थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि दावथ थाना कांड संख्या 297/25 दिनांक 16/09/25 धारा 126(2)/115(2)/329(3)/109/352/3(5) BNS ACT के प्राथमिकी अभियुक्त शेख अरमान और शेख अबरारुल हक को गिरफ्तार कर आवश्यक कारवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।