लक्सर: लक्सर में पैर फिसलकर नदी में गिरने से पीपली गांव निवासी कुलबीर मजदूर की मौत, पुलिस ने DM के आदेश पर शव का पंचनामा भरा
लक्सर। कोतवाली क्षेत्र के पीपली गांव निवासी कुलबीर (40 वर्ष) पुत्र इलमचंद मजदूरी करता था। बुधवार 8 अक्टूबर की सुबह वह काम के लिए घर से निकला था। शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजन उसे ढूंढ रहे थे। शुक्रवार सुबह उन्हें गांव से थोड़ा दूर पथरी नदी में उसका शव मिला। उनका मानना है कि नदी किनारे से गुजरते समय पैर फिसलने से कुलवीर पानी में गिरा होगा। इसी में डूबकर उसक