अंबाह: रछेड़ 33 केवी फीडर पर होगा संधारण कार्य, दिनभर बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
Ambah, Morena | Oct 5, 2025 रछेड़ 33 kv फीडर पर 5 अक्टूबर को संधारण कार्य होगा, जिससे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूठ रोड, हिंगावली, रूअर सहित कई क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी। बिजली कंपनी ने सहयोग की अपील की है और बताया कि कार्य की अवधि परिस्थिति अनुसार बदल सकती है।