डेरापुर: पिपरी पतरहार गांव के पास खेतों में गिरी आकाशीय बिजली, किसान घायल, गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रेफर
मंगलपुर थाना क्षेत्र के पिपरी पतरहार गांव में सोमवार शाम करीब 4बजे आकाशीय बिजली गिरने से 65 वर्षीय वृद्ध घायल हो गए।ग्रामीणों के मुताबिक गांव निवासी मानसिंह पुत्र स्व. मोतीलाल अपने मक्का के खेत में जुताई करा रहे थे। इस दौरान अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली पास के पेड़ पर गिर गई। जिसकी चपेट में आकर मानसिंह जमीन पर गिर पड़े।जिन्हें सीएचसी से रेफर किया।