सीतापुर: महोली के नरनी गांव में पकड़े गए खूंखार बाघ को कड़ी सुरक्षा के बीच इलसिया पार्क में लाया गया
जनपद के महोली इलाके में आतंक का नाम बने खूंखार बाघ को वन विभाग के टीम के द्वारा पकड़ कर बड़ी सफलता अर्जित की गई है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए भाग को पिंजरे में कैद करके ट्रैक्टर ट्राली की मदद से वन विभाग की टीम के द्वारा सीतापुर के रसिया पार्क में लाया गया है जहां वन विभाग के डॉक्टरों की टीम के द्वारा बाघ की निगरानी और देखभाल की जा रही है।