मुरादाबाद: मुरादाबाद में दोहराया शबनम कांड 2, प्रेमिका ने प्रेमी से शादी के लिए अपने परिवार वालों को फसाने की बनाई रणनीति
मुरादाबाद जनपद की पाकबड़ा पुलिस एक हत्याकांड का खुलासा किया है, यह बिल्कुल शबनम जैसा ही हत्याकांड है, पाक बड़ा की रहने वाली युक्ति ने अपने प्यार में पकबड़ा रहे परिवार को हटाने के लिए घटना को अंजाम दिया है, सोमवार 3:00 बजे खुलासा हुआ है।