चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 फदलोगोड़ा में स्कार्पियो और मैजिक में जबरदस्त टक्कर हो गई।टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कार्पियो पालटी हो गया।वहीं दुर्घटनाग्रस्त मैजिक में चालक फंसे हुए थे।आस-पास के लोग पहुंचे तथा मैजिक में फंसे घायल चालक को काफी मशक्कत से निकलकर इलाज इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।घटना रविवार सुबह 8 बजे की है।