बड़ौदा: पांडोला में लाठी-डंडों से लैस लोगों ने घर पर किया हमला, पत्थरबाजी और धमकी, जनपद सदस्य समेत 6 पर मामला दर्ज
श्योपुर। जिले के बडौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पांडोला में बीच सड़क पर एक मकान में खेत पर पानी जाने की बात को लेकर दर्जनो लोगो का झुंड हाथो में लाठी-डंडे लेकर पहुंच गया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार को दोपहर 12 बजे वायरल हो गया। इस घटना की एफआईआर बडोदा थाने में पीडित ने दर्ज कराई है, जिसमें पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।