बदनावर: करंट लगने से युवक की मौके पर हुई मौत
Badnawar, Dhar | Oct 16, 2025 बदनावर कानवन थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत फुलेड़ी के पांदागांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई।मृतक की पहचान मोहन भिल के रूप में हुई दरअसल बिजली की मोटर चालू करते समय मोहन को करंट लग गया।जिससे मौके पर ही मौत हो गई मां पिता का एक लोता बेटा था मोहन।