संडीला: संडीला पुलिस ने अवैध मिट्टी के खनन पर की कार्रवाई, 1 जेसीबी, 1 कार, 4 डम्फर पकड़े, दो लोगों को गिरफ्तार किया
Sandila, Hardoi | Dec 14, 2025 शनिवार रात संडीला पुलिस को सूचना मिली कि थाना संडीला क्षेत्र के ग्राम महसोना में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इस सूचना पर थाना संडीला पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया, और मिले निर्देश पर तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन में प्रयुक्त एक जेसीबी, एक कार व 04 डम्फर को कब्जे में लिया गया।