गंगापुर: गंगापुर सिटी सिलोदा मोड पर में बदहाल हालात: गड्ढों, गंदे नालों और अतिक्रमण से जनता परेशान, समाधान कौन करेगा <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=Jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
#Jansamasya# शहर की सड़कें इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं। जगह-जगह बने गहरे गड्ढे, नालों से बहता गंदा पानी, उड़ती धूल और लगातार लगने वाला जाम लोगों के रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित कर रहा है। हालात ऐसे हैं कि आमजन को हर कदम पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से इन समस्याओं को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम अब तक दिखाई नहीं दे