बरेली: जिलाधिकारी ने किसान सहकारी चीनी मिल, सेमीखेड़ा का भ्रमण किया, दिए गए ये निर्देश
आज जिलाधिकारी बरेली ने किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड, सेमीखेड़ा (बरेली) का गहन भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने चीनी मिल में चल रही उत्पादन प्रक्रियाओं, मशीनरी की कार्यप्रणाली, गन्ना आपूर्ति व्यवस्था एवं श्रमिकों की कार्यशैली का विस्तार से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को समयबद्ध भुगतान हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।