अरैन: अरांई के किराना व्यापारी अब खामोश नहीं, संगठन के साथ मैदान में उतरे, किराना व्यापार मंडल का गठन, प्रकाश बने अध्यक्ष
अराई में सर्व सहमति से किराणा व्यापार मंडल का हुआ गठन शनिवार रात्रि 9:00 बजे मिली जानकारी नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश भागनानी ने बताया आज हुई बैठक केवल औपचारिक नहीं थी बल्कि यह वर्षों से बिखरे पड़े व्यापारियों के आक्रोश,असुरक्षा और उपेक्षा के खिलाफ एक संगठित ऐलान था।लंबे समय से प्रशासनिक अनदेखी, बढ़ती महंगाई, ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा की समस्या समाधान हेतु किया गठन