सबलगढ़: गोंदौलीहार के युवाओं ने लिया स्वच्छता का संकल्प, कीचड़ भरी गली को किया साफ
सबलगढ़। ग्राम पंचायत गोंदौलीहार निवासी श्री अतरसिंह रावत ने अपने चाचा के साथ मिलकर स्वच्छता का अनोखा उदाहरण पेश किया। गांव की गली में भरे कीचड़ को उन्होंने स्वयं ट्रैक्टर व हाथों से साफ किया श्री अतरसिंह रावत ने कह"गाँव की मिट्टी में जन्म लिया है… अब इसे साफ-सुथरा रखना हमारी जिम्मेदारी है