बांदा: औगासी रोड जमुनिहा पुरवा के ग्रामीणों ने कुछ लोगों पर आम रास्ते पर कब्जा करने का आरोप लगाया, DM से की शिकायत
Banda, Banda | Sep 16, 2025 बांदा के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत औगासी रोड जमुनिहा पुरवा निवासी ग्रामीण दिन मंगलवार को बांदा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे हैं। जहां पर इन्होंने कुछ लोगों पर आम रास्ते पर कब्जा कर लेने का आरोप लगाया है। जिसके संबंध में ग्रामीणों नें बांदा जिलाधिकारी से शिकायत कर प्रार्थना पत्र दिया है।