सरई: अधियरिया गांव में किराना दुकान से 55 हजार की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
सिंगरौली के सरई थाना क्षेत्र में स्थित बरका चौकी के अधियरिया गांव में अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकानदार राममणी यादव के अनुसार, चोरों ने लगभग 55 हजार रुपये मूल्य का सामान और नकदी चुराई है। चोरी गई सामग्रियों में मोबाइल, एयर फोन, अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान और काउंटर से ₹25,000 नकद शामिल है। इस घटना से पूरे गां