छीपाबड़ोद: खेड़ली जागीर में रीश्वर मामले में एसीबी ने सरपंच, प्रशासक और दलाल को किया गिरफ्तार
ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी बारां द्वारा मंगलवार को कार्यवाही करते हुये सुरजमल मालव सरपंच (प्रशासक) ग्राम पंचायत खेडला जागीर तहसील छीपाबडौद एवं उसके दलाल (प्राईवेट व्यक्ति) रामकल्याण मेघवाल को परिवादी से उसके भतीजो का नाम राशन कार्ड में सही करवाने एवं स्वयं के नाम स्वीकृत प्रधानमन्त्री आवास योजना की तीसरी किश्त (रूपये 60000) परिवादी के खाते