लखनपुर: NH 130 लहपटरा में ट्रक को साइड देने के दौरान इनोवा क्रिस्टा रुकी, बाइक सवार पीछे से टकराकर ट्रक में घुसा, मौत का वीडियो वायरल
लखनपुर थानाक्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर NH 130 स्थित लापत्र में ट्रक को साइड देने इनोवा क्रिस्टा कर सड़क पर रुकी पीछे से आ रहा बाइक सवार इनोवा क्रिस्टा कार से टकराकर ट्रक में जा घुसा और घायल युवक की सुदामा ग्राम लोसगा निवासी की उपचार के दौरान मौत हो गई।सड़क दुर्घटना का वीडियो इनोवा कार के डेक्स कैमरे में कैद हो गया अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ।