बालोद: शिकारीटोला में बस हादसा: दल्लीराजहरा थाने में चालक के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, 25 यात्री थे बस में सवार
Balod, Balod | Sep 20, 2025 बालोद जिले के राजहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिकारीटोला के पास शनिवार तड़के पायल बस के पलटने के मामले में पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बस रायपुर से बिजापुर जा रही थी और इसमें 25 यात्री सवार थे। हादसा तालाब मोड़ के पास रात 12.25 मिनट में हुआ।