कालापीपल थाना पुलिस अब प्रत्येक रविवार को पुलिसकर्मियों के लिए नियमित ध्यान शिविर आयोजित करेगी।इसकी शुरुआत रविवार से कर दी गई हैं। यह निर्णय विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर हार्टफुलनेस संस्था की ओर से तीन दिवसीय ध्यान शिविर के समापन के बाद लिया गया है। इन शिविरों का उद्देश्य पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन और सकारात्मक जीवनशैली को सशक्त बनाना है।