बैरिया: चांददियर छोटका प्लाट में लगातार हुई बारिश से कमजोर हुआ घर गिरा, पीड़ित खुले आसमान के नीचे
Bairia, Ballia | Nov 3, 2025 बैरिया थाना क्षेत्र के चांददियर छोटका प्लाट में आज सोमवार को सुबह 6 बजे के लगभग पिछले चार दिनों से हुई लगातार बारिश से जीर्ण हुआ एक मकान ढह गया। गनीमत रहा की गृहस्वामी राजकुमार पासवान का परिवार इस घटना में बाल बाल बचा। राजकुमार पासवान ने बताया कि पिछले चार दिनों से हुई लगातार बरसात में भीगने के कारण उनका घर काफी कमजोर हो गया था।