मिर्ज़ापुर: विंध्याचल में दर्शन करने आई अंबेडकर नगर की महिला शौच के लिए जाते समय ट्रेन की चपेट में आई, शव चीरघर पहुंचा
रविवार की सुबह 6:00 विंध्याचल थाना क्षेत्र के रेहड़ा पुल के ऊपर शौच करने जा रही महिला मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि जनपद अंबेडकर नगर से एक बस विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने हेतु आया था। जिसमें रेखा उपाध्याय उम्र लगभग 40 वर्ष जो की जैतपुर गांव के अंबेडकर नगर की रहने वाली थी जिसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को चीरघर भेजा।