घुमारवीं: छत के गोहर में धंसी 10 बीघा जमीन, 15 परिवारों के लिए खतरा
खेतों और मकानों में दरारें, कभी भी हो सकता बड़ा हादसा; पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग बोले—विशेषज्ञ टीम तुरंत भेजो।छत पंचायत के गोहर पालंगरी में मूसलाधार बारिश के कारण करीब 10 बीघा जमीन धंस गई, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। लगभग 12 से 15 परिवार खतरे की जद में हैं।