चरपोखरी: चरपोखरी में आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर बने गड्ढे में पलटी ई-रिक्शा, बाल-बाल बचे यात्री
चरपोखरी के आरा सासाराम स्टेट हाईवे पर सड़क के बीचों बीच बने गड्ढे के कारण सवारी से भरी ई रिक्शा बीच सड़क पर ही पलट गई। शनिवार की शाम 4:00 के करीब प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि चरपोखरी बजार के आरा सासाराम स्टेट हाईवे पर के किनारे नाले का पानी निकलने के लिए गड्ढा खोदा गया है। वहीं गढ़ढ़े के पानी का निकास नहीं होने के कारण पानी से पूरी तरह भर चुका है।